Ladla bhai yojana registration form : महाराष्ट्र लाडला भाई योजना में Online Form भरने की प्रक्रिया शुरू, इस तारीख से भरे जायेंगे ऑनलाइन फॉर्म

Ladla bhai yojana registration form : नमस्कार दोस्तों maharashtra सरकार ने अब Ladki Bahna Yojana के बाद अब महाराष्ट्र के बेरोजगार युवाओं को भी हर माह 6000 हजार रूपये से लेकर 10000 हजार रूपये तक देने के लिए ladla bhai yojana शुरू करने का निर्णय लिया है और यह पैसा सिर्फ महाराष्ट्र के गरीब बेरोजगार युवाओं को ही दिया जायेगा, इसके लिए maharashtra सरकार द्वारा ladla bhai yojana में Online Form भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अगर आप भी maharashtra में रहते हर और आप भी बेरोजगारी से जूझ रहे है तो अब आपको परेशान होने की आवश्कता नहीं है क्योंकि अब आपके लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से ladla bhai yojana शुरू की गई है, यह योजना सिर्फ Maharshtra के बेरोजगार युवा के लिए ही शुरू की गई है जिसका लाभ सिर्फ सिर्फ बेरिजगार युवाओं को ही दिया जायेगा।

इसे भी पढ़े : मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना की 15वी किस्त का स्टेटस देखें।

Ladla bhai yojana registration form

हाल ही में सूचना देते हुए Maharshtra के Mukhyamantri श्री एकनाथ शिंदे जी द्वाराइसी माह जुलाई में ladla bhai yojana की शुरुआत की गई है जिसमे महाराष्ट्र के सभी पढ़े लिखें वह युवक जिन्होंने ने कक्षा 10वी ,12वी और स्नातक पढाई की है और अभी बेरोजगार है उन्हें ladla bhai yojana के माध्यम से हर महीने 10000 रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी

  • 12 grade-₹6,000 प्रतिमाह
  • Diploma-₹8,000 प्रतिमाह
  • Graduate-₹10,000 प्रतिमाह

Ladla bhai yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. वोटरआईडी
  3. मूल निवासी प्रमाण
  4. राशनकार्ड
  5. आय का प्रमाण
  6. शैक्षणिक योग्यता
  7. आवेदन फॉर्म
  8. पासपोर्ट साईज 2 फोटो
  9. आय का प्रमाण
  10. अन्य आवश्यक दस्तावेज…..

Ladla bhai yojana में ऐसे भरे ऑनलाइन फॉर्म

महाराष्ट्र सरकार की ओर से बड़ी खुशखबरी दी गई है की बहुत ही जल्द Maharashtra के सभी बेरोजगार युवा अपने आवेदन फॉर्म Ladla bhai yojana में भर सकते है जिसमे Maharashtra के 21 वर्ष से लेकर 32 वर्ष तक के सभी बेरोजगार युवा अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है जिसमे फॉर्म भरने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होंगी जो आप निम्नलिखित में देख सकते है-

  • सबसे पहले आप ladla bhai yojana की official website पर जायें।
  • जब आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद केटेगरी सेक्शन पर जायें।
  • इसके बाद आप यहाँ Menu Option पर जायें और registration Option पर जायें।
  • registration form ओपन करके आप यहाँ अपना नाम और सरनेम आदि जानकारी भरे।
  • इसके बाद आप यहाँ महाराष्ट्र सरकार की और से मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां भरे।
  • उसके बाद आप अगले कॉलम में अपनी शैक्षणिक योग्यता भरे और अगले कॉलम पर जायें।
  • अब यहाँ आपको अपनी सभी शैक्षणिक योग्यता आदि की जानकारी भरे।
  • इसके बाद आप यहाँ सभी शैक्षणिक योग्यता वाले Document स्केन करे उपलोड करे।
  • उसके बाद आप यहाँ सभी जानकारियां भरने के बाद उक्त फॉर्म को Submit करे।

आपको ऊपर दिए गये स्टेप में ladla bhai yojana में online form भरने सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई है आप उक्त स्टेप को फ़ॉलो करके अपना registration form भर सकते है और उक्त योजना के माध्यम से हर महीने 6000 से 10000 रूपये की राशि प्राप्त कर सकते है।

दोस्तों आपको जानकारी देते चले की ladla bhai yojana में अभी Online Form भरे जाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है लेकिन बहुत ही जल्द Berojgaar युवा अपना registration form लाडला भाई योजना में भर सकते है, इस योजना की ज्यादा जानकारी के लिए आप ladla bhai yojana official website पर जाये और अभी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करे, इस जानकारी को पूरा करने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top