Husan Tera Toba Toba Karan Aujla गाने ने बॉलीवुड में मचाई धूम 7 दिनों में आयें 98M Views देखें
Husan Tera Toba Toba Karan Aujla : विक्की कौशल ने एक बार फिर पूरे बॉलीवुड में धूम मचा दी है क्योंकि उनका वायरल गाना Husan Tera Toba Toba पूरे हिन्दुस्तान में धूम मचा रहा है, आपको बताते चले की Husan Tera Toba Toba गाना इस साल 2024 का सबसे बेहतरीन गाना बना गया है, और इस Song को भारत और भारत के आलावा अन्य देशो में भी पसंद किया जा रहा है।
जैसा की आप जानते है की विक्की कौशल पहले एक आर्मी फिल्म करके पूरे देश में फेमस हो गए थे, ख़ासकर विक्की कौशल अपने एक डायलोग से पूरे देश के दिलो में अपने लिए जगह बना पाए थे और वह डायलोग था हाउ इज द जोश जिसे पूरी फिल्म में इस्तेमाल किया गया है और उस वक्त भी विक्की कौशल ने बॉलीवुड में अपने लिए अपनी जगह बना ली थी और अब एक बार फिर Vicky Kaushal ने बॉलीवुड के इस गाने में डांस करके इस गाने को वायरल कर दिया है।
इसे भी पढ़े : Bad Newz मूवीज का पहला Official Trailer रिलीज हुआ, पहला गाना हुआ वायरल।
Vicky Kaushal अपने नये गाने को प्रमोट करने के लिए कई जगहों पर जा रहे है पर अपने Husan Tera Toba Toba गाने को प्रमोट कर रहे है बताया जा रहा है की अभी तक करीब 98M लोगो द्वारा विक्की कौशल के हुस्न तेरा तोबा तोबा गाने को देखा जा चुका है यानी अभी तक इस गाने पर Youyube पर 98M Views अभी तक आ चुके है यह गाना Bad Newz moives में Karan Aujla द्वारा गया गया है।
दोस्तों आपको बताते चले की विक्की कौशल ने जिस Husan Tera Toba Toba गाने पर डांस किया है उस गाने को फेमस सिंग्गर Karan Aujla ने अपनी कम्पनी द्वारा बनाया है जिसमे विक्की कौशल ने डांस किया है Husan Tera Toba Toba गाने के आलावा भी Karan Aujla अभी तक सेकड़ो गाने bollywood के लिए लांच किये है और इस साल Karan Aujla ने अपना नया गाना (हुस्न तेरा तोबा तोबा) लांच किया है जिसमे Vicky Kaushal ने इस गाने में चार चाँद लगा दिए है।
अब Vicky Kaushal के इस गाने को वायरल होने के बाद विक्की कौशल को कई बड़ी फिल्मो के ऑफर आयें है क्योंकि अभी अन्य हीरो की तरह विक्की कौशल की भी भारी डिमांड है यही कारण है की Vicky Kaushal अब आपको बहुत ही जल्द अनेको फिल्मो में देखने को मिलेंगे।
दोस्तों आपको Vicky Kaushal का Husan Tera Toba Toba गाना कैसा लगा आप हमें कमेन्ट बॉक्स में दे सकते है साथ ही आप बताये की विक्की कौशल की पहली फिल्म कौन सी देखने को मिलेंगी, विक्की कौशल का इस साल का यह गाना बॉलीवुड का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गाना बन गया है।
आपने अभी तक Vicky Kaushal का Husan Tera Toba Toba गाना देखा या नहीं अगर नहीं तो आप बेफिक्र रहे क्योंकि आप इस वायरल गाने को यहाँ देख सकते है हम आपको इस गाने का लिंक यहाँ दे रहे है अतः आप इस लिंक Click Now पर क्लिक करके आपका मन पसंद गाना Husan Tera Toba Toba _Karan Aujla ko Full HD में देख सकते है।