Chief minister ladli behna yojana 3.0 | लाडली बहना योजना का तीसरा चरण Online Form | डॉक्यूमेंट, पात्र शर्ते, आवेदन प्रक्रिया जाने
chief minister ladli behna yojana 3.0 : नमस्कार दोस्तों अगर आप मध्यप्रदेश राज्य में रहते है और अगर आपके घर में कोई महिलाएं ऐसी है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और वह अपने छोटे मोटे खर्चे नहीं नहीं उठा पा रही है तो यहाँ आपको उन्हें chief minister ladli behna yojana के बारे में जानकारी देनी चाहिएं क्योंकि इस योजना के माध्यम से सम्बंधित महिलायें अपना घर खर्च आसानी से उठा सकते है इसके लिए आप MadhyaPradesh सरकार की ओर से चलाई जा रही chief minister ladli behna yojana के 3.0 में अपना form भर सकती है और इस योजना का लाख प्राप्त कर सकते है।
अगर आप नहीं जानते की लाडली Ladli behna yojana क्या है और इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश किन किन महिलाओं को दिया जाना है तो इसके लिए हम आपको यहाँ जानकारी देते चले की मध्यप्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Shivrajsingh Chouhan जी द्वारा 28 जनवरी 2023 को प्रदेश की गरीब परिवार की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आने के लिए बड़ी घोषणा करते हुए chief minister ladli behna yojana को शुरू किया गया था जिसमे 5 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक इस योजना में Online Form भरे गए थे।
इसे भी पढ़े : लाडली बहना योजना का तीसरा चरण कब शुरू होगा, पूरी जानकारी।
यहाँ बात करे लाडली बहना योजना के दूसरे चरण की तो 17 सितम्बर से पुनः इस योजना की लिंक ओपन की गई थी जिसमे दूसरे राउंड (2.0) के Online Form भरे गये थे जिसमे भी करीब 12 लाख से ज्यादा फॉर्म Ladli Behna Yojana के दूसरे राउंड में फॉर्म भरे गये थे पहले जहा 10 जून से अगस्त माह तक इस योजना में 1000 रूपये की राशि दी जा रही थी उसके बाद इस योजना में सितम्बर माह से अभीतक 1250 रूपये की राशि इस योजना में दी जा रही है जिसे आगे चलकर 3000 रूपये तक की जायेगी।
chief minister ladli behna yojana 3.0
जैसा की आप जानते है की लाडली बहना योजना में अभी तक दो चरणो के आवेदन फॉर्म भरे जा चुके है जिसमे पहले चरण की बात करे तो आपको बताते चले की chief minister ladli behna yojana 1.0 के आवेदन फॉर्म 5 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक पहले चरण के फॉर्म में भरे गये थे जिसमे करीब 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा महिलाओं के आवेदन फॉर्म भरे गये थे, उसके बाद कई बड़े बदलाव किये गये और पुनः इस योजना में chief minister ladli behna yojana 2.0 के ऑनलाइन फॉर्म भरे गये थे यह आवेदन फॉर्म 17 सितम्बर से लेकर 5 अक्टूबर तक भरे गये थे जिसमे इस बार दो बड़े बदलाव किये गये थे जिसमे इस बार Online Form भरने की आयु सीमा 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी गई थी।
वही अब MADHYA PRADESH के न्यू MUKHYAMANTRI श्री MOHAN YADAV जी ने ऐलान किया है की अब एक बार फिर से लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकती है फॉर्म भरने की तारीखों यानी Date के बारे में बात करे तो chief minister ladli behna yojana 3.0 में 10 जुलाई से पुनः इस योजना में फॉर्म भरे जायेंगे।
chief minister ladli behna yojana 3.0 apply online
अगर आपने किसी भी कारण से Ladli Behna Yojana के पहले और दूसरे चरण में अपना आवेदन फॉर्म Online माध्यम से नहीं भरे है तो अब आप Ladli behna yojana के Teesre Charan में अपना Aawedan Form भर सकते है, लाडली बहना योजना में online apply करने के लिए आप नीचे बताये गये स्टेप को फ़ॉलो करे-
- chief minister ladli behna yojana 3 charan में फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाये।
- इसके बाद आप लाडली बहना योजना के मेनूबार में जायें और केटेगरी सेक्शन में जायें।
- अब आप यहाँ दिए गये ऑप्शन में से लाडली बहना योजना के ऑनलाइन फॉर्म 3.0 पर जायें।
- अब यहाँ Online Form Open होगा जिसमे आप अपना नाम सरनेम और पता आदि जानकारी भरे।
- इसके बाद आप इसके बाद दिए गये कोलम में अपना आधार कार्ड नंबर डाले और वेरिफिकेशन कम्प्लीट करे।
- अब यहाँ आपको सभी कोलम में दी गई जानकारी को भरे और और मांगे गये डॉक्यूमेंट को अपलोड करे।
- इसके बाद आप सभी महत्वपूर्ण जानकारियां भरे और अंत में पूरी जानकारी की जांच कर फॉर्म को सबमिट। करे
- फॉर्म भरने के बाद आपको फॉर्म की रिसिप्ट मिलेगी जिसे आप PDF File में Save कर सकते है।
यहाँ आपको जानकारी देते चले की अब chief minister ladli behna yojana 3.0 Registration Form 10 July से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है
Ladli Behna Yojana 3.0 Document List
लाडली बहना योजना में तीसरे चरण के ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने है जिसमे सरकार की और से सूचना जारी करते हुए बताया गया है की किस तारीख से Ladli Behna Yojana के Teesre Charan में Online Form भरे जाने है जिसमें फॉर्म भरने के लिए किन किन Document की आवश्यकता होगी उसकी पूरी जानकारी आप नीचे दिए गये स्टेप में देख सकते है-
- आधार कार्ड नम्बर
- वोटर आईडी कार्ड
- समग्र आईडी कार्ड
- पास पोस्ट साइज फोटो
- चालु मोबाइल नंबर
- वार्षिक आय प्रमाण पत्र
Ladli Behna Yojana 3.0 पात्र शर्ते क्या है
अगर आपने लाडली बहना योजना के पहले और दूसरे चरण में अपना आवेदन फॉर्म नहीं भरा है तो अब आप तीसरे चरण में आप अपना फॉर्म भर सकते है form भरने के लिए आपको किन किन शर्तो का पालन करना होगा उसकी पूरी आप नीचे दी दिए गये स्टेप में देख सकते है-
- अगर आपने पहले और दूसरे चरण में फॉर्म नहीं भरा है तो आप तीसरे चरण में फॉर्म भर सकते है।
- अगर आपने पहले और दूसरे चरण में फॉर्म भरे थे लेकिन आप पात्र नहीं हुए थे तो आप 3.0 में फॉर्म नहीं भर सकते है।
- अगर आपका आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच आपकी आयु है तो आप teesre charan अपना फॉर्म भर सकते है।
- आगर आप इनकम टेक्स के दायरे में नहीं आते है तो आप इस योजना के तीसरे चरण में अपना Online Form भर सकते है।
- लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में फॉर्म भरने सम्बंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप official Website पर विजिट कर सकते है।
अगर आप किसी कारण से पहले और दूसरे चरण में अपना आवेदन फॉर्म नहीं भर पायें है तो अब आप जुलाई माह से एक पुनः मध्यप्रदेश सरकार की और से शुरू की गई Ladli Behna Yojana के 3 round में अपना registration Form भर सकते है और सरकार की और से मिलने वाले 1250 रूपये की राशि प्रतिमाह अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते है।
निष्कर्ष : आज के इस आर्टिकल में आपको chief minister ladli behna yojana 3.0 के बारे में जानकारी दी गई है जिसमे आप किस तरह से अपना आवेदन फॉर्म यानी Online registration कर सकते है इसके बारे में जानकारी दी गई है साथ ही तीसरे चरण में Online Apply कर सकते है और फॉर्म भरने के लिए आपको किन किन शर्तो का पलान करना है एवं तीसरे चरण किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी उसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है, यहाँ पूरी जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें कमेन्ट में बता सकते है, इस जानकारी को पूरी पढने के लिए आपका धन्यवाद।
जो महिलाएं रह गई है उनके तीसरे चरण में फार्म डालने की आपने जो जानकारी दी है तो कृपया यह कब से चालू होगी सरकार की तरफ से उसकी जानकारी भी आपने लिखी 10 जुलाई से तो यह क्या कंफर्म है क्या 10 जुलाई से तीसरे राउंड में महिलाओं का फॉर्म भरने का कृपया जानकारी देवें
Jhut ab farm nhi bhrayenge ab pese ni he jo rah gye unke liye mohan yadaw ke pass